Thursday, 4 May 2017

प्रघुम्न नेताजी पर ये क्या बोल गये दादा

 
 
मंत्री दादा जब भी ग्वालियर आते है तो कुछ ना कुछ जुबानी तीर छोड़कर ही जाते है। उनके इन व्यंगबाण पर खूब प्रतिक्रियाओं का दौर भी चल पड़ता है।
बीते रोज ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों के अवसर के दौरान कुछ मीडिया कर्मियों से चर्चा में दादा ने प्रघुम्न नेताजी पर हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि अब कांग्रेस के नेता अपनी जमीनें बचाने में लगे हैं। उनका यह बयान प्रघुम्न नेताजी पर सीधा निशाना है, क्योंकि अब प्रघुम्न नेताजी भी गंदे पानी के मुददे पर बिल्कुल शांत है। अगर दादा ने कुछ बोला है तो सोच समझकर ही बोला होगा। देखना है अब प्रघुम्न नेताजी दादा को क्या जबाब देते है।
MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment