अमेरिका के रिचमंड का रहने वाला ये कपल 17 सालों से मां बाप बनने का
इंतजार कर रहा था। 11 मई 2107 को उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब वो पहली
बार मम्मी पापा बने। उनकी सारी उम्मीदें टूट गई थीं लेकिन आगे जो हुआ,
उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा...
इस कपल का नाम अजीबोला (पत्नी) और एडेबॉय (पति) है। इस कपल ने पहली बार नवंबर में गर्भ में पल रहे बच्चों की धड़कने अल्ट्रासाउंड के दौरन सुना था। उस वक्त उन दोनो को बेहद खुशी हुई थी।11 मई को एक साथ 6 बच्चे पैदा हुए। जिनमें से 3 लड़कियां और 3 लड़के थे।
जिनका वजन 5 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक था । वर्जिनिया के मेडिकल सेंटर
में उन बच्चों को 40 मेडिकल प्रोफेशनल लोगों ने मिलकर डिलीवर किया।
कुछ दिनों पहले ही उस कपल के 6 बच्चे और मां को हॉस्पिटल से डिसचार्ज किया गया था।
MP Sab Kuch



No comments:
Post a Comment