असम में जन्मे बकरी का बच्चा गांव वालों के लिए भगवान बन चुका है। बड़ी श्रद्धा से उसकी पूजा की जा रही है, उसे देखने के लिए लोग न जानें कितनी दूर दूर से आ रहे हैं। उस अनोखे बच्चे ने जब जन्म लिया तो लोगों को लगा वो ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रहेगा, लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ कि वो अभी तक जिंदा है।
गांव वालों के लिए भगवान की तरह है
10 मई को पैदा हुआ ये बच्चा गांव वालों के लिए भगवान की तरह है। उस बच्चे की केवल एक ही आंख थी वो भी सिर के बीचोबीच, इस कंडीशन को 'साइक्लोप्स' कहा जाता है। हालांकि लोगों का मानना था कि वो बच्चा मर जाएगा लेकिन वो जिंदा और स्वस्थ है।
साक्षात भगवान का स्वरूप
गांव वालों ने कहा कि बकरी ने जैसे ही बच्चे को जन्म दिया, पूरे गांव में तहलका मच गया। बकरी के मालिक ने उस बच्चे को साक्षात भगवान का स्वरूप माना और कहा कि भगवान ने हमें एक आंख वाली बकरी देकर कोई चमत्कार किया है।
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment