Monday, 22 May 2017

दूल्हे की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गई प्रेमिका, फिल्मी अंदाज में हुई शादी






बिहार के दरभंगा में बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में एक शादी का मामला प्रकाश में आया है. शादी समारोह में उस समय खलबली मच गई जब एक लड़की दूल्हे की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गई और दूल्हे को अपना प्रेमी बताकर शादी करने पर अड़ गयी.

मामला दरभंगा के जाले थाना के रेवढ़ा गांव का है जहां बीती रात बंसीलाल धूमधाम से अपने बड़े बेटे लखेंद्र कुमार की शादी की तैयारी में जुटे थे. दरवाजे पर दूल्हे की गाड़ी सज चुकी थी. जैसे ही दूल्हा शादी के लिए गाड़ी पर बैठकर निकलने लगा,  उसी समय सीतामढ़ी की रहनेवाली दूल्हे की प्रेमिका कांचला की फिल्मी स्टाइल में एंट्री हो गई. लड़की दूल्हे की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गई.

लड़की का कहना था कि दूल्हे के साथ उसका प्रेम संबंध है और वो उसके साथ शादी करना चाहती है. लड़की की बात सुनकर सभी हैरान हो गए. मामला बिगड़ता देख दूल्हे के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने को दी. लड़की को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया पर लड़की नहीं मानी और शादी के मंडप के बदले दूल्हा थाने पहुंच गया .

लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने पिछले 4 दिनों से वो कुछ नहीं खाया है और जब तक उसकी शादी प्रेमी के साथ नहीं हो जाती तब तक वो अनशन करती रहेगी.

लड़का और लड़की से बात करने पर पता चला कि दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध है और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़के ने डर के कारण परिवारवालों को कुछ भी नहीं बताया.

लड़की की बात सुनाने के बाद पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर शादी के लिए न सिर्फ तैयार कराया बल्कि लड़की के शादी के जोड़े के साथ दूसरे खर्च करके श्यामा माई मंदिर में दोनोें की शादी करा दी. नवदंपत्ति ने परिवारवालों के साथ पुलिस वालों का भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

लेकिन, बात यहीं पर खत्म नहीं हुई जिस लड़की के साथ लखेन्द्र धूमधाम से शादी करने निकला था उस लड़की की भी शादी हुई पर दूल्हा लखेंद्र नहीं बल्कि उसका छोटा भाई सुरेंद्र बना. इस मौके पर लड़के के पिता ने भी दोनों बहुओं का स्वागत किया.


MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment