ग्वालियर। ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से
चोरियां करने वाले छह युवकों को पकड कर उनकी निशानदेही पर सोने चांदी के
जेवरात, लेपटॉप कैमरा आदि सामान बरामद किया है। पुलिस पकडे गए युवकों से
थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस
अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी , सीएसपी
महाराजपुरा नगेन्द्र सिंह ने बताया कि दीनदयाल नगर से लेकर थाना क्षेत्र
में अन्य स्थानों पर हो रही चोरियों की घटनाओं को लेकर एक संदेही युवक अजय
दिवाकर एवं उसके ही साथी दीपू बाथम को दबोचा। पुलिस की कडी पूछताछ में
संदेही युवकों ने दीनदयाल नगर में प्रसून कुमार गुप्ता के यहां से चोरी
करना स्वीकार किया। इन युवकों ने चोरी में अपने साथी कंजा उर्फ अरविंद लोधी
को भी चोरी में शामिल होना बताया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने
चांदी के जेवरात सहित थैले में रखे सिक्के आदि लगभग एक लाख अस्सी हजार का
मशरूका बरामद किया। वहीं पुलिस ने अन्य चोरियों के बारे में जब पूछताछ की
तो संदेही युवकों ने रंजीत राणा, मनोज रजक निवासी लक्ष्मण तलैया और
बृजेन्द्र लोधी के नाम भी चोरी में साथ होने के बताए। पुलिस ने इन युवकों
की निशान देही पर से सोने चांदी के जेवरात नगदी एवं एक लैपटॉप आदि बरामद
किया। पुलिस पकडे गए आरोपियों से अभी और पूछताछ कर रही है। इस गिरोह का
पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी महाराजपुरा इंदरसिंह राठौर, उप निरीक्षक
हेमंत नायक, भगवान सिंह, सुरेश कुशवाह, एएसआई राजवीर सिंह, प्रधान आरक्षक
गंगा सिंह, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, गिर्राज शर्मा, शैलेन्द्र खन्ना प्रमोद
त्रिपाठी सुरेन्द्र सैनिक सुनील मेघसिंह की प्रमुख भूमिका रही।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment