Monday, 8 May 2017

अब तो कमरों से बाहर निकलो निगम अधिकारियों

 
गत दिनों एक स्कूटी सवार को सांडों की लडाई के बीच फंसने से हुई मौत बीती रात फिर सांड द्वारा भाई बहन को घायल करने के बाद भी आवारा जानवर और कुत्ते सडक़ों की शोभा बढ़ा रहे हैं। वहीं निगम के अधिकारी एसी कमरों में बैठकर योजनाएं बना रहे हैं। इन अधिकारियों को महानगर की वास्तविकता का पता ही नहीं चलता और ना ही यह अधिकारी सोशल मीडिया से जुडे हैं और ना ही समाचार पत्रों का वाचन करते हैं। 
अधिकारियों के सुध नहीं लेने के बाद जिले के मुखिया को कहना पडा कि आवारा जानवरों को अभियान चलाकर पकडा जाए। इसके बाद भी किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली और एक और युवक आवारा सांड का शिकार हो गया। दरबारीलाल का निगम के मुखिया सहित अधिकारियों से अनुरोध है कि सुबह से लेकर शाम तक गर्मी में जहां जनता त्रस्त है वहीं वह भी कुछ समय तो सडक़ों पर दें तो निगम की स्थिति बहुत कुछ सुधर जाएगी। महानगर में अनेक सडक़ों पर खुले पड़े गटर भी दुर्घटनाओं के कारक हैं। इतना ही नहीं कई अधिकारी वरिष्ठ अधिकारी भी इन सडक़ों पर निकलते हुए इन्हें भी देखते हैं लेकिन कोई भी उसकी भी सुध नहीं लेता है। मेरा फिर निगम अधिकारियों से अनुरोध है कि थोडा सा समय जनता को सडक़ पर आकर दें । अन्यथा जनता उन्हें समय आने पर जबाब देगी।


MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment