ग्वालियर.
देशभर के मेडीकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिये नेशनल इलिजबिलिटी
इंट्रेस टेस्ट (नीट) के एग्जाम हॉल में प्रवेश से पहले स्टूडेंट्स की कड़ी
तलाशी ली गयी और कुछ की चैकिंग तो पेंट शर्ट उतरवा कर की गयी । ग्वालियर के
9 एग्जाम सेंटर्स पर स्टूडेंट्स को मेटल डिटेक्टर कीजांच से भी गुजरना
पड़ा। गौरतलब है कि सीबीएसई के इस एग्जाम केलिये ड्रेस कोड पहले ही तय कर दिया गया है।
6 हजार छात्र परीक्षा देंगे
नीट
एक्जाम ग्वालियर में 9 सेंटर पर आयोजित हो रहा है, इसमें करीब 6ए435
स्टूडेंट्स इसमें शामिल हो रहे हैं। एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए
सीबीएसई ने ड्रेस कोड लागू किया है। इसमें स्टूडेंट्स को हिदायत दी गई थी
कि वो जूते, फुल आस्तीन वाली शर्ट, लॉकेट, घड़ी, चश्मा, हेयर क्लिप, रबर
बैंड, चूड़ी, धूप वाले चश्मे, पर्स और एटीएम कार्ड लेकर नहीं आएं। इसी
प्रकार बुर्का, साड़ी, ताबीज, ब्रेसलेट और कृपाण पहनकर एग्जाम नहीं दे
सकते, यहां तक कि स्टूडेंट्स को अपना पेन तक लाने की इजाजत नहीं है।
उन्हें एग्जाम सेंटर पर ही विशेष पेन दिया गया, जो बाजार में नहीं मिलता।
एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स से पेन वापस ले लिए गए। सीबीएसई की सख्त हिदायतों
के चलते स्टूडेंट्स तय ड्रेस कोड में ही आए, इसके बावजूद उनकी कड़ाई से
चैकिंग की गई, इसके बाद ही उन्हें एक्जाम हॉल में घुसने दिया गया। यहां तक
कि कई स्टूडेंट्स की शर्ट.पेंट तक उतरवाकर चैकिंग की गई। एग्जाम का
शैड्यूल सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक का है, लेकिन एग्जाम सेंटर पर 7.30 से
9.30 तक स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया गया।
इन सेंटर्स पर हुआ एग्जाम
ग्वालियर
में प्रगति विद्या पीठ, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक.2 व 3, लिटिल
एंजेल्स हाई स्कूल, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल, विक्रांत
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, देहली पब्लिक अकादमी व आर्मी
पब्लिक स्कूल में हैं।
देश में 12 लाख छात्र दे रहे हैं एग्जाम
पूरे
देश में नीट एग्जाम के 104 शहरों में सेंटर हैं। इसमें करीब 11.35 लाख
स्टूडेंट्स एग्जाम दें रहे हैं। बीते साल 8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन
कराया था।इस बार नीट की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बांग्ला,
गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओड़िया, तमिल और तेलुगु भाषा में भी आयोजित की
जा रही है।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment